: शहर के तिजारा मार्ग पर स्थित चौधरी देवीलाल पार्क के सौंदर्य करण पर खर्च होंगे 40 लाख। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका । शहर के तिजारा मार्ग पर स्थित चौधरी देवीलाल पार्क का सौंदर्यीकरण नगर
ालिका द्वारा किया जाएगा। इसके लिए लगभग 40 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। यह जानकारी फिरोजपुर झिरका के एसडीएम रणबीर सिंह ने मंगलवार को पार्क के सौंदर्यीकरण के शिलान्यास के उपरांत दी। एसडीएम रणबीर सिंह ने बताया कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह प्रयासरत है वही चौधरी देवी लाल पार्क काफी लंबे समय से उपेक्षा का शिकार हो रहे थे। जिसको लेकर लंबे समय से इलाके के लोगों की मांग पर उक्त पार्क का सौंदर्यीकरण और निर्माणाधीन कार्य शुरू करा दिया गया है। हाल ही में नगर पालिका द्वारा शहर के तिजारा मार्ग स्थित चौधरी देवीलाल पार्क की दशा सुधारने के लिए टेंडर लगाया गया । टेंडर जारी होने के उपरांत इसपर कार्य शुरू हो गया है। मंगलवार को निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया और जल्द ही शहर के लोगों को एक भव्य पार्क मिलेगा। ओपन जिम, ट्रैक के अलावा पार्क में बच्चों के खेलने के लिए झूला इत्यादि का प्रबंध भी किया जाएगा। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए नगर पालिका सचिव सुनील रंगा ने बताया कि लाखों रुपये की लागत से पार्क का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। पार्क की ब्यूटीफिकेशन में चार दिवारी, कई प्रकार के पौधे तथा चारों तरफ मन को आकृषित करने वाली घास व फूलों के पौधे लगाए जाएंगे। इस मौके पर नगर पालिका के पालिका अभियंता डालचंद शर्मा, कनिष्ठ अभियंता विक्रांत, लिपिक प्रकाश जैन, जुनैद ठेकेदार, समून खान, कासिम आजाद, प्रताप चंद, धर्मपाल सेन सहित कई लोग उपस्थित रहे। फोटो: तिजारा मार्ग स्थित चौधरी देवीलाल पार्क का सौंदर्यीकरण का शिलान्यास करते एसडीएम रणबीर सिंह व साथ में हैं सचिव सुनील रंगा।
Comments