खोजी/नीलम कौर कालका। समाज सेवा में कार्यरत ज्योति ब्रिगेड वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) 02416 द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में खेड़ा सीताराम स्थित संगम टेंट हाउस
के प्रांगण में स्कूली बच्चों व महिलाओं का एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में छोटे-छोटे बच्चों व महिलाओं ने गीत, समूहगान, गिद्दा, नृत्य की प्रस्तुति देकर समा बांध रखा और सुंदर-सुंदर मनमोहक झांकियों से उपस्थित मेहमानों को मंत्र मुग्ध कर दिया। महिला दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि हरमेल धीमान ने उपस्थित सभी मेहमानों को बताया कि हम सबको मिलकर महिलाओं को जागरुक करना चाहिए। ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए, ताकि महिला शक्ति को बढ़ावा मिल सके। उधर इस कार्यक्रम के मौके पर बोलते हुए हल्का कालका के प्रसिद्ध समाजसेवी गेस्ट ऑफ ऑनर तरसेम गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि ज्योति ब्रिगेड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा गरीब व असहाय बच्चों को शिक्षा के माध्यम से शिक्षित करना, गरीब लड़कियों को मुफ्त सिलाई प्रशिक्षण देना व गरीब बस्तियों में मुफ्त मेडिकल कैंप लगाया जाता है। संस्था इस प्रकार के हर सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। तरसेम गुप्ता ने कहा कि वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किए जाने वाले हर कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लूंगा और पूर्ण सहयोग करुंगा। उधर नगर परिषद परवाणू के काउंसलर ठाकुर दास ने वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों की सराहना की और विश्वास दिलाया कि मैं हर समय इन सामाजिक कार्यों में सोसायटी का सहयोग करूंगा। वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन रतन सिंह राठौड़ ने बताया कि सोसायटी काफी समय से समाज सेवा के कार्य में कार्यरत है। इस मौके पर ज्योति ब्रिगेड वेलफेयर सोसायटी के प्रधान सुमन शर्मा ने बताया कि मैं गरीब व असहाय लोगों की सहायता करती रहूंगी और हर समय इन लोगों के साथ खड़ी रहूंगी। सोसाइटी द्वारा गरीब बस्तीयों में पहले भी कई सिलाई सेंटर और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों के लिए नि:शुल्क स्कूल खोले जा चुके हैं और भविष्य में भी जिला पंचकूला के नजदीक रामगढ़, गांव माणिक्य में एक सिलाई सेंटर खोला जाएगा। सिलाई सेंटर में सिलाई सिखाने के लिए चमनदीप कौर को नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम में आये महमानों, पत्रकारों व बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों में समाज सेवक नरेश धीमान, हरप्रीत सिंह, आरती गुप्ता, अमित शर्मा, मनोज गुप्ता आदि मौजूद रहे।
Comments