चिराग गोयल,फ़िरोज़पुर झिरका।आज सहगल फाउंडेशन के एच डी एफ सी परिवर्तन परियोजना के तहत अखनाका व रीगड गांव की महिलाओं के साथ महिला दिवस पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन गांव के स
कारी स्कूल में आयोजित किया गया ।इस कार्यशाला में जो महिलाएं गांव में समाज सुधार के कार्यों व विकास कार्यों में योगदान दे रही हैं उन्हें गांव की प्रेरणा स्रोत महिला का खिताब दिया गया। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किए ,तथा गांव व समाज में महिलाओं को जागरूक करने का प्रण लिया ।सभी ने अपने गांव की सभी बच्चीयो को पढ़ाने की शपथ ली, ताकि आने वाली पीढ़ी पढ़ लिखकर गांव के विकास में समान भागीदारी निभा सके। इस अवसर पर सहगल फाउंडेशन के एच डी एफ सी परिवर्तन परियोजना की समुदाय संयोजक उर्मिला गुप्ता व रेनू ने महिला दिवस मनाने का उद्देश्य बताया तथा महिलाओं को अपनी प्र महिला दिवस पर तिभा के अनुसार समाज में योगदान करने के लिए प्रेरित किया। बताया कि महिलाओं को खुद आगे आकर बच्चियों को पढ़ाकर समाज में बराबरी का हक दिलाना होगा इस महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं मैं मेहंदी प्रतियोगिता तथा पढ़ी-लिखी लड़कियों में महिलाओं पर भाषण प्रतियोगिता कराई गई। सहगल फाउंडेशन के सहायक कार्यक्रम अधिकारी नासिर हुसैन ने बताया कि आज के दौर में महिलाएं लगभग सभी क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर समाज में योगदान दे रही है। नूह जैसे पिछड़े जिले में भी महिलाएं सामाजिक ताने-बाने के बावजूद हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं, तथा क्षेत्र के विकास के लिए आगे आ रही है। धीरे-धीरे ही सही समाज में महिलाओं के प्रति सोच में भी बदलाव आ रहा है लेकिन अभी भी महिलाओं को सशक्त बनाने और उनमें जागरूकता बढ़ाने के लिए मेवात जैसे क्षेत्र में और ज्यादा कार्य करने की जरूरत है। इस अवसर पर गांव की सबसे ज्यादा पढ़ी महिला तथा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया ।महिला दिवस पर आयोजित कार्यशाला में गांव की आंगनवाड़ी वर्कर आशा वर्कर एस एच जी प्रधान तथा गांव की पंच महिलाओं सहित दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया।इस सफल आयोजन के लिए गांव कि महिलाओं ने एक दूसरे का धन्यवाद किया ।
Comments