जिला शिक्षा अधिकारी ने किया फिरोजपुर झिरका उपमंडल के गांव साकरस एवं नगीना में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरों का उद्घाटन :

Khoji NCR
2022-03-08 11:42:39

पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय साकरस के प्रधानाचार्य खालिद हुसैन एवं नगीना विद्यालय के प्राध्यापकों ने जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अब्दुल रहमान का फू

मालाओं एवं पगड़ी पहनाकर जोरदार सम्मान किया। इस अवसर पर एनएसएस वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आप युवाओं के कंधों पर हमारे राष्ट्र का भविष्य टिका हुआ है । आप भविष्य के राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस अधिकारी, देश की सीमा पर लड़ने वाले जवान, चिकित्सक,शिक्षक एवं बेहतरीन समाजसेवी बनकर देश के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हो। इन शिविरों का उद्देश्य आपके अंदर नेतृत्व क्षमता,राष्ट्रप्रेम, समाज सेवा, आपसी सौहार्द,भाईचारा और नैतिकता के गुणों का समावेश करना है | जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अब्दुल रहमान खान ने किया फिरोजपुर झिरका उपमंडल के गांव साकरस एवं नगीना में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरों का उद्घाटन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। जिला शिक्षा अधिकारी ने नगीना विद्यालय में दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल व व्हील चैयरमेन वितरित की | जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के 10 एनएसएस वॉलिंटियर्स और दो प्रोग्राम ऑफिसर दिनांक 8 मार्च से शुरू होने वाले राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर में पांच वॉलिंटियर्स राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिनंगवा तथा पांच वॉलिंटियर्स राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आटा बारोटा से अपने अपने कार्यक्रम अधिकारियों के साथ सोनीपत के शम्भू दयाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भाग ले रहे हैं। जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक अशरफ मेवाती ने बताया कि लगभग 20 विद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर चल रहे हैं। जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक अशरफ मेवाती ने बताया कि एनएसएस का लोगो नाट मी, बट यू है जो मानवता का संदेश देता है ।

Comments


Upcoming News