महिला साक्षरता दर में आगे बढ़ रहा है मेवात जिला: इंद्रजीत सिंह मजोका

Khoji NCR
2022-03-08 11:40:36

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। मंगलवार को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियाला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दि

स पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत मजोका व डॉक्टर सोफिया खान मौजूद रहे । कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि महिला साक्षरता दर में मेवात जिला आगे बढ़ रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत मजोका ने कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज ऐसा कोई मुकाम नहीं हैं, जिसे महिलाएं प्राप्त नहीं कर सकती और ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां पर महिलाएं कार्य नहीं कर रही हैं । मेवात जैसे इलाके में भी अब महिला शिक्षा को लेकर एक नई बयार चल चुकी है । जिसमें अब अधिक से अधिक संख्या में संख्या में बच्चियां शिक्षा प्राप्त करने के लिए शिक्षण संस्थानों में आ रही हैं और महिलाएं घरों से निकलकर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर अपने इलाके और अपने प्रदेश का नाम देश में रोशन कर रही है। कुमारी सोफिया खान ने भी अपनी शिक्षा के बारे में बच्चों को बताया कि वह भी स्थानीय समुदाय से ही निकल कर एक डॉक्टर बन पाई हैं और उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि अगर बच्चे विशेष तौर पर बच्चियां अगर मन में ठान लें तो उन्हें मनचाहा मुकाम पाने से कोई रोक नहीं सकता है। मंच संचालन भूगोल के प्रवक्ता ब्रह्मानंद यादव और हिंदी प्रवक्ता कुलभूषण के द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य आलम दीन ने भी अपने विचार बच्चियों और उपस्थित श्रोताओं के आगे रखे और कहा कि हमारा विद्यालय शिक्षा में क्षेत्र में सदैव अग्रणी है । इस अवसर पर किरण बाला, समीना, इनाम खान, सरफराज अहमद खान, कुलभूषण भारद्वाज, पीतांबर शास्त्री और पवन पूनिया सहित अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News