गाँव बहीन में शहीद सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर

Khoji NCR
2022-03-08 11:31:03

हथीन/माथुर : समीपवर्ती गांव बहीन की गौशाला पर हर वर्ष की भांति इस बार भी शहीद सम्मेलन व वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। गौशाला समिति के सचिव मास्टर भीम सिंह ने बताया कि इस बार 41 वां शह

द सम्मेलन 12 व 13 मार्च को निर्धारित हुआ, जिसकी सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। मास्टर भीम सिंह ने बताया कि इस बार सम्मेलन पर बहुत अधिक भीड़ जुटने की संभावना है, जिसको देखते हुए रावतपाल के सभी गाँव के लोग पूरे उत्साहित हैं। इस मौके पर रावत पाल के लोग अपनी-अपनी जान पहचान के लोगों व रिश्तेदारों को आमंत्रित करते हैं, जिससे रावत पाल के सभी गाँव में मेले जैसा माहौल होता है। गौशाला समिति के अध्यक्ष स्वामी रामचरण दास ने बताया कि ये सम्मेलन दो दिवसीय रहेगा, जिसमें बड़े-बड़े राजनेता व उच्च कोटि के साधु-संत, उद्योगपति व सिनेमा जगत से जुड़े सितारों व कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा स्वामी जी ने बताया कि सम्मेलन के पहले दिन भजन-रागनी व अन्य शिक्षाप्रद प्रस्तुतियां की जाएंगी व दूसरे दिन अमर शहीद दादा कान्हा की जीवनी पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया जाएगा। समाजसेवी भगवत रावत ने बताया कि हमने सोशल मीडिया के माध्यम से भी समस्त देशवासियों से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस सम्मेलन में आएं व वीर दादा कान्हा के साहसिक बलिदान के बारे में जाने व दूसरों को भी बताएं, जिससे कि लोग दादा कान्हा के जीवन से कुछ प्रेरणा लेकर जाएं कि किस तरह वीर दादा कान्हा रावत ने अपने हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए हंसते- हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे।

Comments


Upcoming News