एक सप्ताह तक चलाया जाएगा सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 नंूह, 7 मार्च : हरियाणा सरकार ने आजादी अमृत महोत्सव श्रृंखला के तहत सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 चलाने का निर्णय लिया है। सप्ताह भर चलने वाले मिशन इंद्रधन
ुष का आगाज की शुरुआत हो चुकी है। उपायुक्त अजय कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस सघन मिशन को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मिशन सोमवार से शुरू होकर एक सप्ताह तक चलेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि इसमें सभी विभाग जैसे पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, श्रम, ईएसआई, युवा मामले और खेल आदि विभागों को भी इसमें शामिल करें, ताकि समावेशी और प्रभावी टीकाकरण सुनिश्चित किया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 का प्राथमिक उद्देश्य नियमित टीकाकरण को मजबूत करना और अत्यधिक संवेदनशील एएफपी (पोलियो) निगरानी बनाए रखना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से उन बच्चों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए भी कहा जो पिछले टीकाकरण अभियान में छूट गए थे। उन्होंने अधिकारियों को इस दौरान झुग्गियों, कारखानों, ईंट-भट्टों, पोल्ट्री फार्मों, स्टोन क्रेशर, निर्माण स्थलों आदि सहित संवेदनशील व उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा।
Comments