यूके्रन संकट के बीच ऑपरेशन गंगा के माध्यम से जिला के सभी 41 विद्यार्थी लौटे अपने घर : घर वापसी उपरांत विद्यार्थियों ने जताया पीएम व सीएम का आभार: नूंह 7 मार्च : उपायुक्त अजय कुमार ने जानकारी देते
हुए बताया कि यूक्रेन में शिक्षा ग्रहण करने गए नंूह जिला के सभी 41 विद्यार्थी स्वदेश लौटे चुके है, सभी विद्यार्थी ऑपरेशन गंगा के माध्यम के तहत आज अपने-अपने घरों को लोटकर केंद्र व प्रदेश सरकार का आभार प्रकट कर रहें है। यूके्रन से नूंह तक के आगमन में हर स्तर पर सहयोगी बन रही है सरकार व प्रशासन। केंद्र व प्रदेश सरकार ने उन्हें सुरक्षित स्वदेश लाने में अपना दायित्व सजगता से निभाया है। यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार व प्रदेश सरकार गंभीरता से कार्य किया है। सबसे आखिर में रुहाना परवीन छात्रा आज नूंह में पहुची जा पर भाजपा के जिलााध्यक्ष नरेन्द्र पटेल व अन्य गणमान्य लोगों ने उनसे मुलाकत की। विद्यार्थियों ने स्वदेश आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने देश लाने के साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा एयरपोर्ट से घर लाने तक की व्यवस्था में दिए गए सहयोग पर उनका दिल से आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार ने 26 फरवरी से ऑपरेशन गंगा अभियान की शुरुआत की थी। नागरिकों की सहायता के लिए हरियाणा सरकार द्वारा मुंबई में हवाई अड्डे पर स्थापित हेल्प डेस्क भी सराहनीय कार्य किया।
Comments