यूक्रेन से अपने देश लौटे छात्रों का पुन्हाना में भाजपा नेताओं द्वारा किया गया अभिनंदन समारोह।

Khoji NCR
2022-03-07 11:01:52

पुन्हाना, कृष्ण आर्य ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन से पुन्हाना अपने घर लौटे छात्रों का अभिनंदन समारोह सोमवार को बीजेपी के पूर्व गोसेवा आयोग चेयरमैन भानीराम मंगला की अध्यक्षता में उनके निवास स

थान पर आयोजित किया गया। जहां सभी छात्र-छात्राओं का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। अभिनंदन समारोह में पहुंचे पुन्हाना विधानसभा के 9 छात्र-छात्राओं ने अपनी इस अविस्मरणीय यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। छात्रों ने बताया कि किस तरह वे युद्ध के पलों में वहां से निकलने और किस तरह यूक्रेन से बॉर्डर क्रॉस करके हंगरी होते हुए भारत तक पहुंचे। इस दौरान पुन्हाना निवासी रिहान ने भारत सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि भारतीय दुतावास की तरफ से उन्हें पहले युनिवर्सिटी छोडऩे की एडवाइजरी जारी नहीं की गई। इसी वजह से उनका 23 फरवरी का फ्लाइट टिकट भी कैंसिल हो गया, बॉर्डर पार करने के बाद ही उन्हें भारतीय दूतावास की मदद मिली। इसके आलावा पुन्हाना से चारू अग्रवाल ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली तो वह अपना बैग लेकर भारतीय दूतावास पहुंची और वहां उन्हें एक बंकर के अंदर रखा गया। जहां करीब 400 भारतीय को एक साथ रखा गया था। उन्होंने बताया कि कीव से इंडियन एवेंसी पहुंचने के लिए उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा जब वह बनकर में छुपी हुई थी तो उनके आसपास काफी बमबारी हुई थी। जब वह हंगरी पहुंचे तो भारतीय दुतावास ने उन्हें सुविधा उपलब्ध कराई। जिसके बाद वह फ्री में भारत तक पहुंचे। छात्रों को संबोधित करते हुए बीजेपी के पूर्व गोसेवा आयोग के चेयरमैन भानीराम मंगला ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय बच्चों को वापिस लाने के लिए अपने 4-4 मंत्री विदेश भेजे हुए थे। प्रधानमंत्री ने रूस के राष्ट्रपति से बात करके यूक्रेन में चल रहे यु़द्ध को भी कुछ समय के लिए रूकवा दिया था, ताकि उनके बच्चे सुरक्षित यूक्रेन से निकल सके। इसके साथ मंगला ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना कि तथा हालत समान्य होने पर उन्हें उनकी डिग्री मिल सके जिससे देश को इसका लाभ मिल सके। वहीं अभिनंदन समारोह के दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार से देश में ही और मेडिकल कॉलेजों को मान्यता देकर, सीटे बढ़ाकर यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों को यहां पर ही कोर्स पूरा कराने की मांग की है। इस मौके पर यूक्रेन से लौटे छात्र जुनैद अहमद, चारूल अग्रवाल, आसिक अली, रिहान खान, वाजिद खान, अकरम, आदिल खान, वसीम अहमद, प्रशांत के साथ बीजेपी पार्टी से पूर्व हज कमेटी चेयरमैन औरंगजेब, नरेन्द्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष खिलौनी राम, जुबैर पार्षद, सुभाष भारद्वाज, संजय वर्मा, कमल प्रकाश सैनी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Comments


Upcoming News