खोजी एनसीआर / साहून खांन उन्होंने विद्यालय को सुव्यवस्थित बताते हुए प्रिन्सिपल व स्टाफ की प्रशंसा की। इस दौरान एस पी नूंह ने कंप्यूटर लैब केमिस्ट्री लैब, फिजिक्स लैब, बायोलॉजी लैब व मैथ लैब
का भी निरीक्षण किया। स्कूल लाइब्रेरी में जाकर उन्होंने बच्चों को उपलब्ध होने वाली किताबों का निरीक्षण किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बलवंत बिश्नोई के साथ मीटिंग के दौरान सत्र 2022-23 के बजट का गहराई से निरीक्षण किया तथा बजट सम्बन्धी जरूरी दिशा निर्देश दिए तथा स्कूल की लोकल मैनेजिंग कमेटी की तारीख फाइनल की गई। एसपी सर ने सभी अध्यापकों की समस्याओं के बारे में पूछा ।बाहर से आने वाले अध्यापकों के लिए उन्होंने पुलिस लाइन के बाहर बस स्टॉप बनवाने का आश्वासन दिया। जिससे अध्यापकों को आने-जाने की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा उनके इस कदम की प्रशंसा की गई। आखिर में कुछ अभिभावकों द्वारा विद्यालय में 11वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू करने को लेकर आवेदन किया गया जिससे उनके बच्चों को उचित शिक्षा प्रदान की जा सके। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
Comments