खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। भारतीय मजदूर संघ के तत्वाधान में ई पी एस 95 पेंशनर्स व वरिष्ठ नागरिकों की बैठक पिंजौर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मदनलाल धींगड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष भामसंघ न
की। इस बैठक में "ई पी एस 95 पेंशनर्स व वरिष्ठ नागरिक संघ, हरियाणा" का गठन किया गया। मुख्य वक्ता वेद प्रकाश सैनी ने अपने वक्तव्य में कहा कि भारतीय मजदूर संघ समय-समय पर ई पी एस 95 पेंशनर्स व वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवाज उठाता रहा है। लेकिन पेंशनर्स का संगठन न होने कारण मांगों का प्रभाव सरकारों पर कम होता है। उन्होंने बताया कि भारतीय मजदूर संघ ने हरियाणा सरकार के विभागों से ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करवा दिया है व ग्रामीण टयूबवैल आप्रेटर्स को पैंतालीस सौ के बजाय 11हजार वेतन दिलवाया है। ब्रह्म प्रकाश जिला मंत्री, भामसंघ ने कहा कि हम सरकार से मांग कर रहे हैं कि ई पी एस 95 में जो कमियां हैं उनको दूर किया जाए। जैसे मिनिमम पेंशन एक हजार से बढाकर पांच हजार की जाए, पेंशन पर डी ऐ सिस्टम लागू हो। ई पी एस पेंशनर्स को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें व उन सबको आयुष्मान योजना में शामिल किया जाए। हरियाणा में वरिष्ठ नागरिकों को वृध्दावस्था सम्मान भता दिया जाए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मदनलाल धींगड़ा ने आये हुए सभी साथियों को कहा कि हम सब एक होकर भारतीय मजदूर संघ को समर्थन करें। बैठक को भामसंघ जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामकुमार पूनिया, वरिष्ठ एच एम टी कर्मचारी राधारमण, धर्मपाल व एस के गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर हुए कार्यकारिणी चुनाव में अध्यक्ष वेद प्रकाश सैनी, उपाध्यक्ष आत्मप्रकाश आर्य, व रामबाबू शर्मा, महासचिव रामकुमार पूनिया, सचिव एस के गुप्ता, संगठन सचिव ब्रह्म प्रकाश, सह सचिव लायक सिंह व अशोक कुमार सैनी, कोषाध्यक्ष मदनलाल धींगड़ा व सदस्य अशोक कुमार गुप्ता चुने गए।
Comments