खोजी/सुभाष कोहली कालका। बसंत विहार-विकास विहार व आसपास के एरिया के निवासियों ने वार्ड नं० 27 से नगर परिषद के चुनावों में पार्षद के लिए स्थानीय उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह के समर्थन में वोट देकर व
िजयी बनाने का भरोसा दिलाया है। सुरेंद्र सिंह पिछले 14 सालों से बसंत विहार-विकास विहार स्थित शर्मा कालोनी में रह रहे हैं। सुरेंद्र सिंह बसंत विहार जनकल्याण समिति के प्रधान भी है, जो पिछले 3 सालों से स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान करवाते आ रहे हैं, जिसमें बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट, सीवरेज, गलियों, राशन कार्ड आदि जैसे मुद्दे शामिल है। इससे पहले भी वह जनसेवा के कार्यों से जुड़े रहे है। समिति के उपप्रधान अरुण दीवान का कहना है कि सुरेंद्र सिंह एक युवा है, वह निस्वार्थ भाव से कालोनीवासियों की समस्याओं को सुनते हैं और उनका समाधान करवाने का हर संभव प्रयास करते हैं। कालोनीवासियों के हर सुख-दुख में शामिल होते हैं। अभी हाल ही में सुरेंद्र सिंह ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत कालोनी में श्मशानघाट के नजदीक लग रहे कूड़े के ढेरों को वहां से हटवाकर "शिव वाटिका" पार्क बनवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। सुरेंद्र सिंह का कहना है कि वह वार्ड नं० 27 के निवासियों की समस्याओं से भली-भांति परिचित है, उन्होंने आश्वासन दिया कि चुनाव जीतने के बाद वार्ड वासियों की समस्याओं का जल्द से जल्द हल करवाना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। सुरेंद्र सिंह ने वार्ड नं० 27 के निवासियों से वोट देने की अपील की है जिससे वार्ड में चौमुखी विकास हो सके।
Comments