हथीन/माथुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हथीन के गांव मिंडकोला स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में इकाई की घोषणा की। यह घोषणा विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख जितेश कौशिक ने की। जिला संय
जक हितेश वशिष्ठ ने नवनिर्वाचित इकाई को पटका व माला पहनाकर कार्यकारिणी का गठन किया। उन्होंने बताया की गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक की नई इकाई की घोषणा की गई है, जिसमें सचिन सहरावत को इकाई अध्यक्ष, कृष्ण को इकाई मंत्री, सोनू रावत, नितिन को उपाध्यक्ष, सौरभ व सुमित को सह मंत्री बनाया है। पालिटेक्निक के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सचिन सहरावत ने बताया कि मैं विद्यार्थी परिषद की जिला कार्यकारिणी का बहुत-बहुत आभार धन्यवाद व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास व्यक्त किया और मैं पालिटेक्निक के हर एक विद्यार्थी के मुद्दे को उठाने का काम करूंगा और उनका समाधान करवाया जाएगा। वही इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुष्पेंद्र राजपूत, जिला एसएफडी प्रमुख रोहित कौशिक, नगर अध्यक्ष पलवल सोनू देशवाल, टिंकू, आकाश आदि समेत कालेज के सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।
Comments