खोजी/सुभाष कोहली कालका/पिंजौर। ममता ठाकुर ने अपने वार्ड वासियों की समस्याएं ध्यान पूर्वक सुनी, जिसमें पानी को लेकर बहुत बड़ी समस्या है। लोगों ने बताया कि एक तो तीसरे दिन पानी आता है और बहुत क
म प्रेसर के साथ आता है। कालोनी की गलियों की नालियां ओवरफ्लो हो रही हैं क्योंकि सीवरेज अभी तक नहीं पहुंची है। बिजली की बहुत बड़ी समस्या आ रही है, गर्मियां आते ही बिजली के कट लगने शुरू हो गए हैं। कई प्लाटों में तारे ऐसे ही लटक रही हैं जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। स्ट्रीट लाइटें केवल शोपीस बन कर रह गई हैं। रात को जलती ही नहीं, कई जगह ऐसा अंधेरा होता है, कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। ममता ठाकुर ने नगर परिषद के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि पानी की समस्या और स्ट्रीट लाइट की समस्या को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए। कालोनीवासियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित ना रखा जाए। यही लोग हैं जो आपको सरकार में बिठाते हैं और आप इन्हीं लोगों को भूल जाते हो। ममता ठाकुर का नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी से अनुरोध है कि पिंजौर-कालका क्षेत्र में लोगों की समस्याओं पर ध्यान दिया जाए।
Comments