आधा दर्जन से अधिक अध्यापक मिले अनुपस्थित हथीन/माथुर : शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद ने जीपीएस जराली व जीएमएस जराली विद्यालय खंड हथीन का औचक निरीक्षण किया और उन्होंने देखा कि विद
यालय में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम पाई गई। जो बच्चे उपस्थिति थे उनमें से 10-15 बच्चे खेल रहे थे। बाकी सभी बच्चे नदारद थे और वहां उपस्थित स्टाफ भी कुर्सियों पर खाली बैठे हुए थे और बातचीत कर रहे थे। जब विद्यालय का रजिस्टर जब देखा गया तो पहलुदीन एसएस मास्टर, अजमत खान हेड टीचर, राजू जेबीटी, अजय कुमार जेबीटी, सुनील कुमार जेबीटी, संदीप कादयान जेबीटी, अरुण कुमार जेबीटी, संदीप कुमार जेबीटी, धर्मेंद्र सिंह जेबीटी, शिवकुमार जेबीटी उक्त सभी अध्यापक विद्यालय से अनुपस्थित पाए गए। उनकी छुट्टी की कोई सूचना नही थी।इस पर खंड शिक्षा अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की और हिदायत देते हुए कहा कि आप विद्यालय समय पर आएं और बच्चों को पढ़ाएं जिससे उनका भविष्य संवर सके। सगीर अहमद ने कहा कि अनुपस्थित अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी, किसी को भी नही बक्सा जाएगा।
Comments