खोजी एनसीआर / साहून खांन जिसमे नेवीसाइट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से अर्चना अग्रवाल , संदीप बर्थवाल , सीता लक्ष्मी, सुजा अजीत व रविंद्र विर्दी और एस एम सहगल फाउंडेशन से नवनीत नरवाल ,कुनिका शर्म
, पवन कसवां, कुलदीप , नासिर अहमद, धीरज, योगेंद्र, अनिता व रूपेश मित्तल मोजूद रहे। जिसमे नवीनीत नरवाल जी ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए और स्कूल मे नामांकन को बढाने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस कार्यक्रम मे खंड शिक्षा अधिकारी नूंह से सद्दीक अहमद जी और खंड शिक्षा अधिकारी तावडू से रमेश मलिक जी शामिल रहे। जिन्होंने बच्चो को शिक्षा के महत्त्व व शिक्षा के प्रति समाज की भागीदारी होने पर लोगों को जागरूक किया । स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री छतर सिंह व लेक्चरर प्रवीण कुमार जी व अन्य अध्यापकों ने स्कूल मे कराए गए नवीनीकरण कार्य जैसे सभी कमरों व शौचालयों की मरम्मत,बच्चो के खेलने के लिए झूले,पीने के पानी की व्यवस्था, बैठने के लिए बेंच, बच्चों के खाना खाने के लिए बैठने की व्यवस्था ,पंखे, लाइट, टेबल,कुर्सी ,ग्रीन बोर्ड, रसोई घर के सामने टीन शेड , रास्तों आदि की बहुत प्रशंसा की। गांव से उपस्थित सरपंच राजकुमार , रिटायर्ड प्रधानाध्यापक राजपाल , सूबेदार अभय सिंह , बीधू जी और गांव के काफी जिम्मेदार लोगों ने किए गए स्कूल नवीनीकरण कार्यों की सराहना की व भविष्य मै इसके रख- रखाव पर भरोसा जताया। इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने नेवीसाईट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एस एम सहगल फाउंडेशन का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।
Comments