पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका। फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र के विधायक मामन खान इंजीनियर हरियाणा विधानसभा के बाहर इलाके के लोगों की मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं । सूत्रों से मिली ज
नकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक मामन खान नेशनल हाईवे 248 नूह से मुंडाका राजस्थान तक फोरलेन की मांग, ट्रामा सेंटर और इलाके के छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए यूनिवर्सिटी की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी विधायक मामन खान इंजीनियर ने विधानसभा सत्र के दौरान खूनी हाईवे को फोरलेन करने के लिए अपनी मांग को प्रश्नकाल के दौरान रखा था । इसके अलावा उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र सौंपकर सरकार का ध्यान खूनी हाईवे की और लाने का प्रयास किया। लगातार इलाके के लोगो हो रही अनदेखी और इलाके के जनमानस की हानि को देखते हुए विधायक मामन खान ने अपनी मांगों को पूरी होते नहीं देख मजबूरन विधानसभा के बाहर धरने पर बैठना पड़ा। जानकारों की माने तो लगभग 7 वर्ष के दौरान 1610 लोगों ने अपनी जान सड़क दुर्घटना में गवाही है । इसके अलावा सैकड़ों परिवारों ने अपने घरों के चिरागों को खो दिया है । उसके बावजूद भी प्रदेश सरकार फोरलेन बनाने का कार्य नहीं कर पा रही है। विधायक मामन खान का कहना है कि विधानसभा क्षेत्र उनका अपना परिवार है। किसी भी परिवार को चोट लगने पर या किसी भी प्रकार की हानि होने पर उन्हें बहुत गहरा आघात पहुंचता है । हाल ही में साकरस के एक गरीब परिवार की महिला की सड़क हादसे में मौत ने उन्हें हिला कर रख दिया है। उन्होंने लोगों की वर्षों परानी मांग को देखते हुए मजबूर होकर धरने पर बैठना पड़ा है। अगर आवश्यकता हुई लंबे समय तक यह धरना जारी रहेगा।
Comments