डीईओ ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से पूछे पानीपत के युद्ध के प्रश्न

Khoji NCR
2022-03-04 12:56:19

अनुपस्तिथ पाए गए अध्यापकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी -रहमान सोनू वर्मा, ख़ोजी एनसीआर नूहं। जब से डॉ अब्दुल रहमान ने डीईओ का कार्यभार संभाला है तो वो सुबह के समय ही स्कूलों में

निरीक्षण पर पहुंच जाते हैं जिससे जिले के अध्यापकों में हड़कंप मचा हुआ है ।लेकिन फिर भी कुछ स्कूलों में अध्यापक विद्यालय में अनुपस्तिथ पाए गए है। जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अब्दुल रहमान ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिनगवां का औचक निरीक्षण किया तो वहाँ भी दो अध्यापक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाई गए। जिस पर इंचार्ज कोई जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद वो राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिकरावा में पहुँचे तो वहां भी एक अध्यापक विद्यालय से बिना सूचना के अनुपस्तिथ पाया गया। डीईओ ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से अंग्रेजी एवम इतिहास विषय के प्रश्न पूछे। उन्होंने बच्चो से पूछा की " मैं जाती हूँ " वाक्य का अंग्रेजी में क्या वाक्य होगा। इतिहास में उन्होंने पानीपत के पहले युद्ध के बारे में भी प्रश्न पूछे । जिस पर कुछ बच्चों ने जवाब दिया तो कई प्रश्नो पर बच्चे एक साथ भी बोले। जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर ने बताया कि अनुपस्तिथ अध्यापकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी ।आते समय वो राजकीय माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर में निरीक्षण के लिए पहुंचे तो वहाँ सभी अध्यापक हाजिर पाए और पढ़ाई भी सही चल रही थी।

Comments


Upcoming News