युक्रेन से आए मेडिकल विद्यार्थियों को सिविल सर्जन ने दिया मनो सामाजिक समर्थक

Khoji NCR
2022-03-04 12:53:06

हथीन / माथुर : शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ ब्रह्म दीप ने ऑपरेशन गंगा के तहत युक्रेन से आए गये मेडिकल विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों से मुलाकात की I सिविल सर्जन ने विद्यार्थियों व अभिभावकों को स

ईंको सोसन का सेसन दिया जिसमे उन्होंने युक्रेन से आए विद्यार्थियों से एक एक करके वार्तालाप की I सिविल सर्जन डॉ ब्रह्म दीप ने विद्यार्थियों के अंदर चल रहे उनके डर, भय , झिझक और भविष्य को लेकर परेशानियों को सुना और फिर सबको समझाया कि घबराएं नहीं I उन्हें आश्वासन दिया कि वो उनके भविष्य से सम्बंधित जैसे भी सुविधा दे पा सकेंगे, स्वास्थ्य विभाग हमेशा उनके साथ है I सिविल सर्जन ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों की मानसिक स्वास्थ्य की काउंसलिंग की I उन्होंने सबका मनोबल बढ़ाया और कहा कि ये सिर्फ उद्ध नहीं है यह एक आपदा है I यह किसी के साथ, कहीं भी, कैसे भी हो सकता है I सिविल सर्जन ने सभी विद्यार्थियों को और अभिभावकों को बताया कि अँधेरा सदा नही रहता है और हर अँधेरी रात के बाद एक नई सुबह सोती है , यह रात भी ऐसे ही चली जाएगी जैसे और परेशानियों से डटकर सामना किया और जीत हाशिल की I स्थिति कभी न कभी तो जरुर सुधरेगी I उनको और उनके माँ बाप को संयम रखने को कहा I सिविल सर्जन ने कहा कि दिमाग पर ज्यादा वजन न डालें , नींद को पूरी लें, दिमाग की टेंसन को कम करने के लिए योग करने की हिदायत दी I सिविल सर्जन ने सभी को आश्वासन दिया कि अगर कभी भी स्वास्थ्य विभाग से सम्बंधित कोई जरूरत पड़े, तो स्वास्थ्य विभाग 24X7 उनके साथ है I डिस्ट्रिक्ट मेंटल हेल्थ टीम ने भी मानसिक स्वास्तिक सम्बंधित जितनी भी सुविधाएँ है उनके बारे में विस्तार पूर्वक बताया I

Comments


Upcoming News