सरकारी आदेशों को दरकिनार करने वाले अध्यापकों का 1 दिन का वेतन रोका। : एक स्कूल में निरीक्षण के बाद स्कूल के अध्यापक ने अन्य स्कूलों के अध्यापकों को फोन के माध्यम से की सूचना। पुष्पेंद्र शर्मा
फिरोजपुर झिरका। गत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी के स्कूलों में ताबड़तोड़ निरीक्षण के बाद खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत सिंह मजोका भी टॉप गियर में आ गए हैं । शुक्रवार को फिरोजपुर झिरका ब्लॉक में ताबड़तोड़ 11 स्कूलों का औचक निरीक्षण कर सरकारी आदेशों की अवमानना करने वाले और स्कूल से नदारद रहने वाले अध्यापकों का 1 दिन का वेतन रोकने के लिए सिफारिश खंड शिक्षा अधिकारी ने उच्च अधिकारियों से कर दी है। जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत सिंह मजोका ने बताया कि कई दिनों से इलाके में अध्यापकों द्वारा लगातार स्कूल से बंक मारने की शिकायत उनके पास आ रही थी। इसी क्रम में ब्लॉक के लगभग 11 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें खंड के भाकडोजी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल और गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल मैं प्रिंसिपल सुनील कुमार गत 3 दिनों से गैरहाजिर पाए गए। इसके अलावा प्रदीप कुमार साइंस टीचर , मंजू जेबीटी टीचर, सुभाष चंद्र गेस्ट टीचर, हरदेव चौकीदार भी गैरहाजिर पाए गए । इसके अलावा बीएमएस जीपीएस इब्राहिम बॉस मैं अध्यापकों की डेली डायरी नहीं मिल पाई । वही बच्चों की संख्या भी काफी कम थी। जीएमएस जीपीएस सायमीरबॉस के हेड टीचर गोरे खां बिना छुट्टी मंजूर कराए कहीं चले गए। स्कूल के बच्चों की संख्या भी काफी कम पाई गई। वही जीएमएस - जीपीएस कोलगांव मैं बच्चों की संख्या कम होने के साथ गुरमीत सिंह अध्यापक बिना छुट्टी मंजूर कराए कहीं चले गए। खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि लगातार इस प्रकार के औचक निरीक्षण जारी रहेंगे स्कूल से नदारद रहने वाले अध्यापकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। स्कूल में औचक निरीक्षण के उपरांत दूसरे स्कूलों के अध्यापकों को कर दी गई फोन के माध्यम से सूचना: खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत सिंह मजोका ने बताया कि सर्वप्रथम भाकडोजी में स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण के उपरांत उक्त स्कूल के अध्यापक ने अन्य स्कूल के अध्यापकों को फोन के माध्यम से सूचना दे दी कि खंड शिक्षा अधिकारी राउंड पर है। ऐसे अध्यापकों की सूचना मिल गई है। उन अध्यापकों का 1 दिन का वेतन काटने के लिए उच्च अधिकारियों को लिख दिया गया है।
Comments