मालब विद्यालय में हुआ एनएसएस शिविर का समापन शुरुआत भी मालब गांव से हुई थी

Khoji NCR
2022-03-03 12:10:31

खोजी एनसीआर / साहून खांन खंड शिक्षा अधिकारी नूँह सद्दीक अहमद एवं जिला राज्य राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक अशरफ मेवाती ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माल में चल रहे 7 दिवसीय रा

ष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन अवसर पर उपस्थित होकर वॉलिंटियर्स का होंसला बढ़ाया | इस दौरान सिद्दीक अहमद ने कहा कि विद्यार्थियों को शिविर के दौरान अर्जित ज्ञान का उपयोग अपने दैनिक जीवन में करना है ताकि समाज में उनकी विशिष्ट पहचान बन सके | जिला समन्वयक अशरफ मेवाती ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरों के दौरान वॉलिंटियर्स ने न केवल राष्ट्रप्रेम,समाज सेवा आपसी सौहार्द, नेतृत्व क्षमता व भाईचारा आदि के गुण सीखे बल्कि गांवों में फैल रही बुराईयों को दूर करने के लिए जागरूकता रैली निकालकर समाज में चेतना जगाने का सफल प्रयास किया है| आज तक जिले के 14 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में सात दिवसीय रासेयो शिविर लग चुके हैं तथा शेष एनएसएस यूनिट कार्यरत विद्यालयों में इसी माह अति शीघ्र शिविर लगाए जांएगे | विदित हो कि कल जिला शिक्षा अधिकारी डॉ अब्दुल रहमान खान व जिला समन्वयक अशरफ मेवाती ने खंड शिक्षा अधिकारी पुन्हाना श्री धर्मवीर जी की उपस्थित में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सिंगार, पिनंगवाँ तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी नगीना हयात खान की उपस्थिति में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगीना में चल रहे सात दिवसीय शिविरों का समापन किया | इस अवसर पर डीईओ ने सिंगार विद्यालय में वालंटियर्स द्वारा तैयार किए गए पार्क का उद्घाटन कर उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की| उन्होंने अपने सम्बोधन में वालंटियर्स व विद्यालयों की प्रबन्धन समिति व शिक्षकों को बताया कि अब परीक्षाएं निकट आ गयी हैं अत:सभी विद्यार्थी घर पर भी समय सारिणी बनाकर पढ़ें और विषयों के अध्ययन में आने वाली समस्याओं का समाधान अपने गुरूजनों से करवाकर तनाव मुक्त माहौल परीक्षाएं दें ताकि अच्छे अंक प्राप्त कर बहतरीन रिजल्ट आए| डीईओ ने अध्यापकोंको भी पाठ्यक्रम रिविजन से समबन्धित जरूरी टिप्स दिए | कल ही खंड शिक्षा अधिकारी नगीना श्री हयात खान ने मांडीखेड़ा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिविर के समापन समारोह में पधारकर वालंटियर्स का उत्साहवर्धन किया | कल ही बीईओ नूँह श्री सद्दीक अहमद ने आटा बारोटा विद्यालय में समापन समारोह में शिरकत करके विद्यालय में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्त दान करने वाले शिक्षकों वालंटियर्स व समाजसेवियों की खुले मन से सराहना की | प्रधानाचार्या श्रीमती कविता ने स्वयं रक्तदान कर एक अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत की|

Comments


Upcoming News