उटावड पुलिस ने दो गौमांस सप्लायरों के खिलाफ किया केस दर्ज

Khoji NCR
2022-03-03 12:09:37

आरोपी फरार , मोटरसाइकिल सहित गौमांस लिया कब्जे में हथीन , माथुर : उटावड गांव में गौकशी का अवैध धंधा थमने की बजाय दिन प्रतिदिन बढता ही जा रहा है। स्थिति यह बनी हुई है कि गौहत्यारों के हौंसले इतने

बुलंद हैं कि गौहत्या कर उसका मांस भी बेखौफ होकर मोटरसाइकिल द्वारा घर घर सप्लाई तक कर रहे हैं। यह स्थिति तो तब है जब उटावड गांव में सामाजिक कुरूतियों पर अंकुश लगाने के लिए दिसंबर 2021 में गांव के मौजिज लोगों ने महापंचायत का आयोजन कर ऐसे शरारती तत्वों पर जुर्माना लगाने का ऐलान किया था। लेकिन उक्त पंचायत केवल मीडिया में सुर्खियां बटोरने तक ही सीमित बन कर रह गई। पंचायत के बाद से अब तक दर्जनों मुकदमे सामाजिक कुरूतियों के खिलाफ दर्ज हो चुके हैं। परंतु क्या मजाल है कि आज तक पंचायत के मुखियाओं ने किसी भी एक आरोपी पर एक रूपये तक का जुर्माना अथवा कोई कार्यवाही की हो। यही कारण है कि शरारती तत्व अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कडी में बुधवार को भी एक और गौमांस सप्लाई करने वाले आरोपियों का प्रकाश में आया है। घुडावली रोड पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाकाबंदी कर जब मोटरसाइकिल सवार गौमांस सप्लायरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की तो दो आरोपी पुलिस को देख मोटरसाइकिल को छोडकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित गौमांस को अपने कब्जे में लेकर फरार दोनों आरोपियों उटावड निवासी इकबाल और रिजवान के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर छत्रपाल ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Comments


Upcoming News