नंूह 3 मार्च : उपायुक्त अजय कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत मिले लक्ष्य को मिलकर पूरा करें ताकि कोई बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होंने कह
ा कि जिले के हर घर में स्वास्थ्य कर्मी, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, सीडीपीओ विजिट कर इस लक्ष्य को पूरा कराए। उपायुक्त अजय कुमार आज स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जिला सचिवालय में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला में 7 मार्च से 13 मार्च तक स्पेशल प्रतिरक्षण सप्ताह मनाया जाएगा। इसके तहत दो वर्ष से कम आयु के प्रत्येक बच्चे और गर्भवती महिला को टीकाकरण किया जाएगा। जिन्होंने किसी कारणवश टीके नहीं लिए हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत टीकाकरण से वंचित बच्चों व छुटे हुए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। बच्चों को बीसीजी (टीबी बचाव हेतु) पैंटावेलंट जो उन्हें विभिन्न बिमारियों (काली खांसी, टेटनस, डिपथिरिया पीलिया व निमानिया) मिज़ल्स-रूबेला (खसरा-रूबेला) पीसीवी (निमोनिया से) ओरल पोलियो (लकवे से) रोटा वायरस वैक्सीन (डायरिया से) से बचाते है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण सप्ताह के दौरान 5 वर्ष, 10 वर्ष व 16 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को टेटनस, डिपथिरिया का टीका भी लगाया जाएगा। सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के तहत 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों को टीका दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 मार्च, 4 अप्रैल, 2 मई को भी एक-एक सप्ताह के लिए यह अभियान स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर चलाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. बसंत दूबे ने बताया कि इसके लिए 1061 सेशन का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें 23 हजार 968 बच्चें तथा 6080 गर्भवति महिलाएं शामिल है।
Comments