प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम में विकास कार्य के लिए 130 करोड़ रूपए मंज़ूर : उपायुक्त

Khoji NCR
2022-03-03 11:37:22

नंूह, 3 मार्च : उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय के सभागार में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री जन व

कास कार्यक्रम के द्वारा अब तक 130 करोड़ रूपए के विकास कार्य मंज़ूर किए जा चुके हैं। उपायुक्त ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत किए जा रहें कार्यो की क्रमवार समीक्षा की व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त द्वारा मेवात मॉडल स्कूल में होने वाले कार्य, उप स्वस्थ्य केन्द्रो में प्रसूति कक्ष के कार्यों व कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय नूंह व नगीना हॉस्टल के विस्तार कार्य के लिए जल्द इनकी रिपोर्ट भेजने व लंबित कार्यो को शुरु करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त ने छपेड़ा में ड्राइविंग स्कूल के निर्माण के लिए आरटीए सचिव को निर्देश दिए कि इस कार्य को जल्द पूरा कराए। उन्होंने चिलावली गाँव में नव निर्मित स्कूल को भी शिक्षा विभाग द्वारा जल्द टेक ओवर करने व शुरू करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत दो नए ब्लॉक इंडरी व पिनगवां को शामिल कराने के प्रस्ताव भेजने को मंज़ूरी दी। सीईओ जिला परिषद एवं उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी एमडीए गजेन्द्र सिंह ने प्रोजेक्ट के माध्यम से जिला में चल रहें प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के बारे जानकारी दी। बैठक में एसडीएम सलोनी शर्मा, सीईओ जिला परिषद एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमडीए गजेन्द्र सिंह, परियोजना अधिकारी समीम अहमद सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहें।

Comments


Upcoming News