होडल, डोरीलाल गोला होडल गौरक्षा समिति के सदस्यों ने बुधवार देर रात पुलिस के सहयोग से नेशनल हाइवे करमन बॉर्डर के निकट यूपी से मेवात में जा रहे एक ट्रक व कन्टेनर में से 50 गायों को सुरक्षित छुडाय
है। गायों से भरे दोनों वाहनों में सवार लोग गौरक्षकों पर फायरिंग करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। गौरक्षकों ने वाहनों में से बरामद हुई गायों को संगेल स्थित गौशाला में सुरक्षित पहुंचा दिया है। होडल थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जप्त कर मामला दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस गायों को ले जा रहे लोगों की तलाश में जुटी हैं। खबर लिखे जाने तक मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। गौरक्षा समिति के प्रधान भगत ङ्क्षसह रावत ने जानकारी में बताया कि उन्हें सूचना मिली कि यूपी से मेवात की ओर दो वाहनों में काफी मात्रा में गौवंश जा रहा है। उन्होंने बताया कि होडल, मानेसर व पलवल के गौरक्षकों की टीम ने पुलिस के सहयोग से करमन बॉर्डर पर नाका लगाकर गायों से भरे वाहनों की इंतजार शुरू कर दी। जैसे से गौवंश से भरा ट्रक व कन्टेनर नाके के निकट पहुंचा वैसे ही वाहनों में सवार लोग पुलिस व गौरक्षकों को देख गाडी में से नीचे उतर गए और फायरिंग करते हुए अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों की ओर फरार हो गए। गौरक्षकों ने जब वाहनों की तलाशी ली तो उन दोनों वाहनों में पचास गौवंश बरामद किया। गौरक्षकों ने वाहनों में से बरामद हुए गौवंश को संगले स्थित गौशाला में सुरक्षित छोड दिया और दोनों वाहनों को पुलिस ने जप्त कर लिया। पुलिस ने गौरक्षकों की शिकायत पर गायों को तस्करी के लिए ले जाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नही हो सकी है।
Comments