11 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन हथीन/माथुर : जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि विभाग द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी वर्ष 2020-21 (01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021) के दौरान की खेल उपलब्धियों के आ
ार पर अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जाति से अतिरिक्त छात्र/छात्रा खिलाडिय़ों को छात्रवृति प्रदान करने के लिए 11 मार्च 2022 तक आवेदन आमंत्रित किए गए है। उन्होंने बताया कि जिन अनुसूचित जाति के खिलाडिय़ों ने राज्य/राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त किया हो या राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की हो, वही छात्र/छात्रा खिलाड़ी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन फार्म व छात्रवृति के लिए पात्रता व अन्य शर्तें विभागीय वैवसाईट www.haryanasports.gov.in पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के वे खिलाड़ी जिनकी वार्षिक आय दो लाख रुपए तक है, वे आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। खिलाड़ी अपने आवेदन पत्र के साथ अनिवार्य रूप से जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति, रिहायशी प्रमाण-पत्र, परिवार पहचान पत्र, दो पासपोर्ट साईज के फोटो, जन्म प्रमाण-पत्र व नशीले पदार्थ न लेने का हल्फनामा दस्तावेज लगाकर जिला खेल कार्यालय नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में निर्धारित तिथि तक जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। केवल स्कूल व कालेज के छात्र/छात्रा खिलाड़ी ही छात्रृवति के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
Comments