स्विफ्ट डिजायर गाड़ी सहित राजस्थान के तीन शातिर बदमाशों को दबोचर किया मामला दर्ज। खोजी एनसीआर / साहून खांन नूंह दिल्ली से चोरी किए गए कैंटर को आंकेड़ा पुलिस चौकी की टीम ने बरामद करने के सा
-साथ एक स्विफ्ट कार सहित राजस्थान के तीन शातिर बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज अदालत में पेश किया। अदालत ने तीनों बदमाशों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आकेड़ा चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर किशन सिंह अपनी टीम के साथ रविवार को एक आपराधिक मामले को लेकर मालब बस स्टाप के पास गश्त पर मौजूद थे। उनको मुखबिर से सूचना मिली कि तीन शातिर बदमाश एक कैंटर गाड़ी डीएल- 1 एलवाई- 2964 को दिल्ली से चुराकर बेचने के फिराक में घूम रहे है। ये बदमाश चोरी कि इस कंटेनर के साथ बिरसिका गांव के जंगलों में खड़े हुए हैं। दबिश देने पर तीनों बदमाशों को चोरी के कंटेनर सहित दबोचा जा सकता है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी किशन सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर दबिश दी। पुलिस की टीम को देखकर बदमाश ने भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस की टीम ने इनका पीछा कर इनको दबोचकर इनके पास से दिल्ली से चोरी किए गए कैंटर को एवं इनकी एक स्विफ्ट गाड़ी एचआर-74बी- 2833 को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर इन बदमाशों ने अपने नाम सलीम पुत्र सहाबुददीन निवासी भौंरी थाना पहाड़ी जिला भरतपुर, इनस पुत्र नबी खां एवं आसम पुत्र कल्लू खां निवासियान पिनान थाना रैणी लिा अलवर राजस्थान बताया। इन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने इस कैंटर को दिल्ली से चोरी किया था। पुलिस ने दबोचे गए तीनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्जकर सोमवार यानि कि 28 फरवरी को अदालत में पेश किया। अदालत ने तीनों बदमाशों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ----------------------------------------------- राजस्थान के तीन बदमाशों को दिल्ली से चोरी किए गए एक कैंटर एवं उनकी एक स्विफ्ट कार सहित दबोचकर इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार को इन्हें अदालत में पेश किया। अदालत ने इन बदमाशों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। किशन सिंह, प्रभारी, आंकेड़ा पुलिस चौकी जिला नूंह।
Comments