नांगल चौधरी (कृष्ण कुमार) दादरी और महेंद्रगढ़ जिलो के सभी विधायको से अनुरोध किया जाता है कि वे आने वाले बजट सत्र में नारनौल से दादरी तक कि रेलवेलाइन कि मांग को बजट में शामिल करवाएं, ताकि नारनौल,
नांगल चौधरी व आसपास के लाखों लोगों को महेंद्रगढ़ व दादरी जाने के लिए रेल यातायात की सुविधा मिल सके | इस विषय पर दौगंली निवासी पवन दौगंली भारतीय ने बताया कि नारनौल से चरखी दादरी तक जाने के लिए रेल की सीधी सुविधा न होने के कारण नारनौल व आसपास के लाखों लोगों को महेंद्रगढ़ जाने के लिए चौगुनी तथा चरखी दादरी पहुंचने के लिए दुगनी दूरी तय करनी पड़ती है जिससे यहां के लोगों के समय और पैसौ की बर्बादी के साथ-साथ उन्हे अनेकों असुविधाओं का भी सामना करना पड़ रहा है l उन्होने बताया कि नारनौल से महेंद्रगढ़ के बीच की दूरी केवल 24 किलोमीटर की है, लेकिन जब यात्री रेल द्वारा सफर करते हैं तो उन्हें 101 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है तथा इसके लिए उन्हें पहले रेवाड़ी भी जाना पड़ता है l इसके साथ ही 70 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी भी तय करनी पड़ती है जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होते हैं l उन्होंने बताया कि इसी तरह नारनौल से चरखी दादरी के बीच भी 68 किलोमीटर की दूरी है, लेकिन रेल की सीधी सुविधा न होने के कारण रेल द्वारा सफर करने पर 134 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे नारनौल से चरखी दादरी तक पहुंचने के लिए 66 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है l उन्होने दादरी और महेंद्रगढ़ के सभी विधायको से अनुरोध करते हुए बताया कि नांगल चौधरी, अटेली, नारनौल, महेंद्रगढ़, कनीना, चरखी दादरी आदि के लाखों लोगों कि नारनौल से चरखी दादरी तक की रेलवे लाइन की बहुत जरूरी मांग है, जिसको प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए आगामी बजट में शामिल करवाया जाए l पवन भारतीय ने बताया कि नांगल चौधरी, अटेली, नारनौल, महेंद्रगढ़, कनीना, चरखी दादरी आदि के लाखों लोगों की यह बहुत पुरानी मांग है जिसे जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए, इस मांग के पूरा होने से यहां के लाखों लोगों को रोड के साथ-साथ रेल की भी सुविधा मिलेगी जो कि आज बहुत जरूरी है l
Comments