हथीन/माथुर : वाहन निरोधक दस्ता (एवीटी) प्रभारी उप निरीक्षक सत्यवान के अनुसार राजेश दुग्गल पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्ष-2022 की शुरुआत से ही अवैध हथियार धारकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के नि
्देश जारी किए हुए हैं। जिनकी पालना में स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल रुकमुद्दीन के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर सरकारी स्कूल हथीन के पास से आरोपी बिजेन्द्र उर्फ बिरजु पुत्र बाबूलाल वासी मड़नाका थाना हथीन को बमुश्किल काबु किया। जिसके कब्जा से एक पिस्तौल देसी 315 बोर लोडेड व 4 कारतुस जिंदा 315 बोर बरामद हुए। जिनके बारे में आरोपी कोई परमिट वे लाइसेंस पेस ना कर सके। बरामद अवैध हथियार को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है जिसे आज पेश अदालत किया जाएगा।
Comments