एनएसएस कैंप के पांचवे दिन विद्यार्थियों को दी गई प्राथमिक उपचार की जानकारी

Khoji NCR
2022-02-28 10:57:56

चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका। शहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगने वाले एनएसएस कैंप के पांचवे दिन विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधित प्राथमिक उपचार की जानकारी प्रदान की गई। इस कै

प का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य वेद प्रकाश शुक्ला के सानिध्य में किया जा रहा है। वही कार्यक्रम के अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस एनएसएस कैंप का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सामाजिक स्वच्छता, नशा मुक्ति तथा जल संरक्षण मुख्य विषय हैं। जिसमें 50 से अधिक वॉलिंटियर्स ने भाग लिया है। इस अवसर पर डॉ महेंद्र गर्ग का सानिध्य प्राप्त हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को बड़ी अच्छी प्रकार से विद्यार्थियों को स्वास्थ्य प्राथमिक उपचार की जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करने के लिए डॉ महेंद्र गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की उन्होंने बताया कि अगर हमारे पास प्राथमिक उपचार की कोई कीट अगर हमारे पास नहीं है तो उसके भी कई तरीके हैं जैसे कि हाथ जल गया हो तो तुरंत ही ठंडे पानी में हाथ दे देना, चोट लग गई तो कपड़े को गिला करके बांध लेना, यहां तक कि अगर बाईदवे हड्डियों में चोट लग जाती है तो लकड़ी के प्लसतर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्होंने इसके अलावा रक्त प्रवाह, बजन, सदमा, हार्ट अटैक से संबंधित प्राथमिक उपचारों की भी जानकारी दी और नशा मुक्ति के संदर्भ में जानकारी प्रदान की गई। जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम का विद्यार्थियों ने काफी लुफ्त उठाया और प्राथमिक उपचार से संबंधित जानकारी और विद्यार्थी काफी हर्षित नजर आए। इस मौके पर विनोद गोयल, केहर सिंह, तेज सिंह,कृष्ण कुमार सहित काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News