जिला पुलिस के तीन जवान एवं एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हुआ सेवानिवृत्त

Khoji NCR
2022-02-28 10:56:11

एसएसपी ने स्मृति चिन्ह देकर,अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी विदाई हथीन/माथुर : पुलिस प्रवक्ता कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जिला पुलिस कार्यालय के सभागार क

क्ष में जिला पुलिस विभाग के जवान उप निरीक्षक ब्रह्मदत्त, उप निरीक्षक ब्रह्मपाल, सहायक उप निरीक्षक धरमवीर एवं वाटर कैरियर अर्जुन सिंह की सेवानिवृत्ति विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। जिनको राजेश दुग्गल पुलिस अधीक्षक द्वारा स्मृति चिन्ह तथा एक-एक उच्च गुणवत्ता वाला गर्म कंबल एवं कैरी बैग/अटैची देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी गई। सभी सेवानिवृत्त जवानों को उनके कार्यकाल के दौरान किए गए विभिन्न अच्छे कार्य के लिए समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित किया गया। इस मौका पर पुलिस कप्तान ने बताया कि सेवानिवृत्त होने के बाद भी पुलिस अफसर अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए समाज की बुराइयों को दूर कर सकता है। पुलिस विभाग में रहते हुए अफसरों के अधीन कार्य करना पड़ता है, जबकि सेवानिवृत्त होने के बाद स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकता है और समाज में फैली बुराइयों को जागृति लाकर दूर कर सकता है। पुलिस अफसर सदैव ड्यूटी पर होता है वह कभी भी रिटायर नहीं होता। जो कि उसने ट्रेनिंग के दौरान पुलिस विभाग से शिक्षा प्राप्त की है वह सदा उसके साथ रहती हैं। इस विदाई आयोजन के दौरान सेवानिवृत्त हुए जवान के परिवार जन, अनिल कुमार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, निरीक्षक विक्रम सिंह, निरीक्षक उदय भान, निरीक्षक आनंद कुमार के अलावा सभी संबंधित स्टाफ उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News