आरोपी के खिलाफ हरियाणा में 11 मामले, गुजरात में 2 मामले, उत्तर प्रदेश में 12, राजस्थान में 3 तथा वेस्ट बंगाल में 3 मामले दर्ज

Khoji NCR
2022-02-28 10:55:38

आरोपी पर राजस्थान राज्य में वर्ष 2009 के डकैती मामला में 2500 का इनाम है घोषित हथीन/माथुर : हथीन एवीटी प्रभारी उप निरीक्षक सत्यवान ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर जानकारी देते हुए बताया कि राजेश दुग्ग

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने की सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं। जिनकी पालना के तहत स्टाफ में तैनात हेड कांस्टेबल साबिर हुसैन अपनी टीम के साथ रविवार को खाईका मोड़ पर मौजुद थे। इसी दौरान उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक आरोपी जो हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात, वैस्ट बंगाल से काफी मामलों में वांछित चला हुआ है, आज किसी वारदात को अंजाम देने की ताक में अवैध हथियार के साथ गावं सिंगार मोड पर खड़ा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को धर दबोचा। जिसकी पहचान इकराम पुत्र हमीद निवासी सिंगार थाना बिछोर जिला नूंह के रूप में हुई। जिससे एक अवैध देशी कटटा लोड मिला। बरामद अवैध हथियार को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना बहीन में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। आगे जानकारी देते हुए प्रभारी एवीटी ने बताया कि गहन पूछताछ के दौरान आरोपी ने भारत के 5 राज्यों हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात,वेस्ट बंगाल में एटीएम कटर व 307 आईपीसी व गैंगस्टर एक्ट, लूट, डकैती जैसे संगीन 30 से भी अधिक वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया। आरोपी वर्ष 2009 के डकैती मामला में राजस्थान में 2500 रुपये का इनामी बदमाश घोषित होना पाया गया। आरोपी की गिरफ्तारी बारे संबंधित सभी थाना एवं राज्यों को अवगत कराया गया है। आरोपी को आज नियम अनुसार पेश अदालत कर अधिक गहन पूछताछ हेतु रिमांड पर हासिल किया जाएगा।

Comments


Upcoming News