खोजी एनसीआर / साहून खांन आज जिला शिक्षा अधिकारी नूँह डॉक्टर अब्दुल रहमान खान व जिला राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक अशरफ मेवाती ने जिले में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरों की
्रृंखला में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों मालब तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगीना का दौरा किया | मालब विद्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के दौरान सीखे गए गुणों को अपने जीवन में आत्मसात कर सामाजिक उत्थान में योगदान देना है| नगीना कन्या स्कूल के वॉलिंटियर्स द्वारा विद्यालय के प्रांगण को साफ करते हुए देखकर जिला शिक्षा अधिकारी ने बहुत ही खुशी जाहिर करते हुए वालंटियर्स व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अनामिका व उपस्थित अध्यापकों के समर्पण व निष्ठा को सराहा |इससे पूर्व आज ही जिला रासेयो कार्यक्रम समन्वयक अशरफ मेवाती ने राजकीय माडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तावडू में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के समापन दिवस पर बोलते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविरों के दौरान कार्यक्रम अधिकारी आसाराम मोहम्मद प्राध्यापक के मार्गदर्शन में आप द्वारा निकाली गई कोरोना वैक्सिनेशन, स्वच्छता अभियान,नशामुक्ति अभियान व सड़क सुरक्षा नियमों पर आधारित रैलियां समाज में नया संदेश एवं नई जागृति उत्पन्न करेंगी | इस अवसर पर उन्होंने शिविर के बेस्ट वॉलिंटियर्स को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया | जिला समन्वयक ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलवारी में चल रहे शिविर का भी दौरा किया |
Comments