भारतीय विद्या निकेतन स्कूल में किया गया वेद पाठ कार्यक्रम।

Khoji NCR
2020-12-24 11:57:53

सबके गुण अपनी हमेशा गलतियाँ देखा करो। अंजली आर्य पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका।- वेद प्रचार मंडल के तत्वाधान में गढ़ अंदर आर्य समाज के माध्यम से भारतीय विद्या निकेतन स्कूल के प्रांगण सां

7:00 बजे बहन अंजली आर्य का भजन व प्रवचन का कार्यक्रम किया गया, जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत मथुरा से आए विष्णु आर्य व आर्य हरीश वर्मा ने अपने भजनों द्वारा की। तत्पश्चात रात्रि 8:00 बजे बहन अंजली आर्य ने मंच को संभाला और अपने सुर मधुर वाणी से लोगों का दिल जीत लिया,जिसमें "सबके गुण अपनी हमेशा गलतियाँ देखा करो",भजनों से लोगों को सदमार्ग पर चलने की नसीहत दी। इस अवसर पर स्वामी श्रद्धानंद को याद किया जोकि वह एक मुंशीराम थे, जोकि शराब पीते थे,मांस खाते थे, गलत स्थानों पर जाते थे,नास्तिक थे जोकि उन्होंने जेल मैं अपनी पुस्तक मैं अपने बुरे कर्मों के बारे में लिखा। जब उनके पिता की आज्ञा पर बरेली के बेग़म बाग मैं महर्षि दयानंद सरस्वती का प्रवचन सुनने गये और उन्होंने महर्षि दयानंद से कुछ प्रश्न किए, प्रश्नों के उत्तर मिलते ही उनके जीवन में परिवर्तन आया और गलत रास्तों को छोड़ कर सच्चाई के मार्ग पर चलें और वह मुंशीराम से स्वामी श्रद्धानंद बने और समाज सुधारक बने। टीवी के माध्यम से किया गया कार्यक्रम का प्रसारण। गढ़ अंदर आर्य समाज द्वारा किए जा रहे भारतीय विद्या निकेत स्कूल के प्रांगण मैं वेद प्रचार कार्यक्रम को आर्य संदेश टीवी के माध्यम से लोगों के घरों घरों तक प्रसारण किया गया जिन लोगों ने इस कार्यक्रम में आने की असमर्थता दिखाई इस चैनल के माध्यम से लोगों को इस कार्यक्रम को घर-घर तक पहुंचाया ऐसा ही नहीं कार्यक्रम चैनल के माध्यम से भारत मैं ही नही बल्कि पूरी दुनिया में वैश्विक रूप से चला। किया गया मुख्य अतिथि गण का स्वागत। आर्य वेद प्रचार मंडल के तत्वाधान में हो रहे इस वेद पाठ कार्यक्रम में बाढ़ से अतिथियों का फूल माला डालकर अभिवादन किया जिसमें नुँँह, पुनहाना,पिनगवां, नगीना,ताबडू,मरोड़ा,साकरस, मालब के समस्त मेवात के आर्य समाज मंडल के लोगों ने इस विशेष कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दी। और फूल माला डालकर उनका स्वागत किया और इन सभी अतिथियों के सम्मान में दूसरी कक्षा में पढ़ रही लाभांशी ने अतिथि गीत गाकर उनका सम्मान किया।

Comments


Upcoming News