खोजी/सुभाष कोहली कालका। हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने कालका स्थित उपमण्डलीय अस्पताल में 133 एलपीएम क्षमता के पीएसए प्लांट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर हरियाण
स्वास्थ्य सेवाएं की निदेशक डॉ वीना सिंह, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ वीके बंसल, सिविल सर्जन पंचकुला डॉ मुक्ता कुमार, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी, प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉ सुवीर सक्सेना, एसएमओ इंचार्ज एसडीएच कालका डॉ रुपिंदर सैनी, जनरल मैनेजर इफको टोक्यो सिमरनजीत सिंह भी उपस्थित थे। राजीव अरोड़ा ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों में स्वास्थ्य विभाग को अपने समय की सबसे बड़ी चुनौती “कोविड 19 महामारी” का सामना करते देखा है। इस महामारी ने दुनिया भर में तबाही मचाई है और कई देशों में इसके प्रबंधन में कमी पाई गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा सरकार के सहयोग से इस चुनौती का सफलताूपर्वक सामना किया है। इस कठिन समय में महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के बुनियादी ढांचे को अभूतपूर्व मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ लोग, गैर सरकारी संगठन और कॉर्पोरेट क्षेत्र भी दान और परोपकार की भावना से आगे आये है। हरियाणा स्वास्थ्य सेवाएं की निदेशक डॉ वीना सिंह ने बताया कि इफको टोक्यो जनरल इंश्योरेंस ने 45 लाख की अनुमानित लागत से 133 एलपीएम की क्षमता के पीएसए प्लांट प्रदान करके स्वास्थ्य विभाग को कोविड-19 महामारी में सहायता की है। यह प्लांट एसडीएच कालका में स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि यह प्लांट प्रति मिनट 133 लीटर ऑक्सीजन उत्पन्न करेगा जो एक बार में 10 से 13 बेड को ऑक्सीजन आपूर्ति करेगा। उन्होंने बताया कि यह संयंत्र वायुमंडलीय हवा से 90 प्रतिशत से ऊपर की शुद्धता के स्तर पर ऑक्सीजन उत्पन्न करता है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने इफको टोक्यो जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ श्री एच.ओ. सूरी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह पीएसए प्लांट कोविड जैसी लड़ाई में उपयोगी साबित होगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सभी के लिए सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से इफको टोक्यो जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड की सराहना भी की।
Comments