खोजी एनसीआर / साहून खांन डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 12 से 26 फरवरी तक मनाए जा रहे पखवाड़े के तहत 26 जनवरी शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वैदिक परंपरा के अनुसार कार्यक्रम क
शुरुआत हवन से की गई ।इसमें स्टाफ सदस्यों व बच्चों ने आर्य समाज के गीत व भजन के माध्यम से दयानंद सरस्वती की महिमा का वर्णन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बलवंत विश्नोई जी ने बच्चों को बताया कि स्वामी दयानंद सरस्वती आधुनिक भारत के महान चिंतक, समाज सुधारक और आर्य समाज के संस्थापक थे। सामाजिक अध्यापिका दीप्ति मलिक ने आर्य समाज के नियमों पर चलने की प्रेरणा दी । संस्कृत अध्यापक दिनेश आर्य ने बच्चों को आर्य समाज के सिद्धांतों से परिचित कराया। एस पी नूंह वरुण सिंगला जी ने मंच पर प्रस्तुति देने वाले शिक्षक व विद्यार्थियों की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष हुई स्कूल मैनेजिंग कमेटी की मीटिंग में ये फैसला लिया गया था कि हरियाणा होम गार्ड के बच्चों को भी उतनी ही फीस माफी दी जाएगी जितनी हरियाणा पुलिस के बच्चों को मिलती है । स्वामी दयानंद सरस्वती जन्म उत्सव के उपलक्ष में आयोजित पखवाड़े का शनिवार को डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में समापन हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
Comments