पिंजौर केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक में ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर परवीन चौधरी ने दुकानदारों को दिए उचित निर्देश।

Khoji NCR
2022-02-26 11:16:26

खोजी/नीलम कौर कालका/पिंजौर। फूड एंड ड्रग्स एडमिस्ट्रेशन के कमिश्नर डॉक्टर राजीव रत्न के निर्देशानुसार राज्य औषधि नियंत्रक मनमोहन तनेजा के मार्गदर्शन पर ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर परवीन चौधरी

ने पिंजौर केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों की एक आपातकालीन बैठक ली जिसमे कमिश्नर एवं एस 0डी 0सी0 एफ डी ए मनमोहन तनेजा के निर्देशानुसार बताया कि शेड्यूल एच 1, नारकोटिक दवाओं के क्रय विक्रय के रिकॉर्ड को हर माह की 2 तारीख तक विभाग को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर परवीन चौधरी ने कहा कि कोई भी दवा व्यवसाई दवा की सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों से अधिक यदि कोई दवा बाजार में उपलब्ध हो तो विभाग को समय रहते सूचित करें विभाग को शिकायत का मौका न दें ताकि रोगियों को उच्चगुणवत्ता की दवाइयां उचित मूल्य पर ही उपलब्द्ध करवाएं यह भी मानव सेवा है। सीनियर ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर सुनील दाहिया द्वारा भेजे सन्देश में कहा कि कमिश्नर एफ डी ए के आदेश राज्य औषधि नियन्त्रक मनमोहन तनेजा के माध्यम से पूरे राज्य में भेजे गए हैं ताकि कोई भी दवा व्यवसाई जाने अनजाने में यूं तो कोई भी दवा बिना बिल के न खरीदें न विक्रय करें परन्तु शेड्यूल श्रेणी व नारकोटिक श्रेणी के अंतर्गत आने वाली दवाओं के क्रय विक्रय के बारे अधिक जागरूकता से काम करें, ताकि लोगों को इन दवाओं का दुरूपयोग करने से बचाया जा सके। ड्रग्स कंट्रोल ऑफिसर परवीन चौधरी ने कहा कि दवा विक्रय करना मानव सेवा से सीधा जुड़ा हुआ पेशा है, अतः कोई भी ऐसी दवा न विक्रय करें जिसे अपने पारिवारिक सदस्य को देने से गुरेज करते हैं समाज भी आपके परिवार का हिस्सा है। किसी भी हैबिट फॉर्मिंग/एन डी पी एस श्रेणी की दवा को बिना बिल के न खरीदें न बेचें। दोनों अधिकारियों ने उमीद जाहिर की कि ओषधि मुख्यालय से आए आदेशों की पालना में पंचकूला हरियाणा में अग्रणी पायदान पर अपना स्थान बना कर रखेगा, आदेशों को हल्के से लेने वालों व अवहेलना करने वालों को इसके कड़े परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। केमिस्ट एसोशियसन प्रधान मोहिंदर कक्कड़ ने आश्वासन दिया की सभी दवा व्यवसाई ओषधि मुख्यालय से आए आदेशों की पालना करेंगे। इस अवसर पर अनुराग अग्रवाल महासचिव, के के खन्ना, भरत ठुकराल, दलजीत भसीन, प्रिन्स अरोड़ा, मनीष बत्रा इत्यादि सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News