पंजीकृत परिवार पहचान पत्रों को आगामी 31 दिसंबर 2020 तक अपडेट करवाना सुनिश्चित करें अधिकारी: अतिरिक्त उपायुक्त।

Khoji NCR
2020-12-24 11:50:19

पलवल (मुकेश कुमार हसनपुर) :-अतिरिक्त उपायुक्त सतेद्र दूहन ने बुधवार को लघु सचिवाल के प्रथम तल पर स्थित अपने कार्यालय में स्वास्थ्य, खाद्य एवं आपूर्ति, राजस्व, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित सं

ंधित विभागों के अधिकारियों के साथ परिवार पहचान पत्र के संबंध में बैठक ली। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि परिवार पहचान पत्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है। संबंधित विभाग इस पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार के पंजीकृत परिवार पहचान पत्र को आगामी 31 दिसंबर 2020 तक अपडेट करवाएं। उन्होंने कहा कि जिला के सभी नायब तहसीलदार नम्बरदारों के रजिस्टर्ड परिवार पहचान पत्रों को अपडेट कराएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधीनस्थ एएनएम व आशा कार्यकर्ताओं के पंजीकृत परिवार पहचान पत्रों को अपडेट करवाएं। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग अपने सभी लाभार्थियों के परिवार पहचान पत्रों को अपडेट करना सुनिश्चित करेंगे तथा शेष सभी के परिवार पहचान पत्रों को अपडेट करने की जिम्मेवारी महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिनस्थ हेल्पर व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की होगी। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सरकार ने सभी परिवारों को एक पहचान देने के उद्देश्य से परिवार पहचान-पत्र योजना चलाई है। सरकार की योजना है कि भविष्य में सरकार की जनकल्याणकारी सभी योजनाओं का लाभ परिवार पहचान-पत्र के माध्यम से दिया जाएगा। संबंधित विभाग इस पर तत्परता से कार्यवाही करते हुए प्रत्येक व्यक्ति का परिवार पहचान पत्र को अपडेट करने का कार्य को 31 दिसंबर 2020 तक पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान-पत्र भविष्य में बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा, इसलिए इसे अपडेट करवाते समय सही-सही विवरण दें। इसमें किसी भी प्रकार की गलती की गुंजाइश नहीं होगी। इस अवसर पर पलवल, होडल व हथीन के नायब तहसीलदार, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी, डा. पंकज खंडेलवाल, जिला मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी अर्चित वाट्स, एएफएसओ विनय मुदगिल, एडीआईओ मेघा गौड सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News