इंजिनियरिंग काॅलेज वक्फ़, पल्ला में पंहुचनें पर प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन का हुआ जोरदार स्वागत खोजी एनसीआर / साहून खांन चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने काॅलेज प्रबंधन व स्टाॅफ के साथ की बैठक काॅलेज
में अनियमितताएँ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएंगी:- ज़ाकिर हुसैन आज हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक ने वक्फ़ मेवात इंजिनियरिंग कॉलेज, पल्ला का दौरा कर कॉलेज के प्रबंधन कमेटी व स्टाफ़ के साथ बैठक की तथा कई अहम विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कॉलेज पहुंचने पर प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन जी का कॉलेज के निदेशक डॉo ख्वाजा मोहम्मद रफी के नेतृत्व में सारे स्टाफ़ ने फूल मालाओं व गुलदस्ता भेंट कर शानदार स्वागत किया। लगभग एक घंटे चली बैठक में काॅलेज के कई अहम पहलुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि काॅलेज में किसी भी तरह की अनियमितताएँ बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। सभी टीचिंग स्टाॅफ से आह्वान किया कि क्षेत्र के बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा का प्रबंध करें, हरियाणा वक्फ़ बोर्ड या उनसे किसी भी तरह का कोई सहयोग चाहिए तो वो उन्हें बताएँ। हुसैन ने कहा कि मेवात क्षेत्र की बच्चों को अच्छी से अच्छी तालीम देने की पूरी कोशिश करें। अच्छी शिक्षा के लिए उन्होंने काॅलेज स्टाॅफ से उनके सुझाव भी माँगे। सभी ने अपने-अपने सुझाव उनके समक्ष रखे। काॅलेज स्टाॅफ ने बताया कि पिछले कई महीने से उन्हें वेतन नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से घर का खर्चा चालने में काफी परेशानियां हो रही है इसके बाद चौधरी साहब ने मीटिंग से ही अधिकारीयों को वेतन जल्दी जारी करने के निर्देश दिए और साथ ही ये भी अवगत कराया कि पिछले कई सालों से वक़्फ़ बोर्ड की माली हालत ठीक ना होने की वजह से वेतन समय पर नहीं दिया जा रहा था। उन्होंने आगे बताया की पिछले काफी दिनों से वो हरियाणा वक्फ़ बोर्ड की माली हालत को ठीक करने में दिन रात लगे हुए हैं और अब जाकर कुछ हालात ठीक हुए हैं इसके लिए उन्होंने हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी का भी शुक्रिया अदा किया, क्योंकि उन्हीं की सरपरस्ती की वजह से जो क़ानूनी दिक्कत प्रॉपर्टी लीज करने में आ रही थी वो दूर हुई है। उन्होंने आगे बताया की वो चाहते हैं की हमारे यहाँ से बच्चे पढ़ लिख कर आगे बढें और देश-प्रदेश की तरक्की में मेवात का योगदान दें, ये तभी संभव है जब यहाँ के प्रोफेसर्स दिल लगाकर यहाँ बच्चों को पढाएंगे और कॉलेज की तरक्की में अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगे। उन्होंने बताया की उनके दादा जी मरहूम चौधरी मौहम्मद यासीन खाँ दिल्ली यूनिवर्सिटी से कानून की पढाई करके इलाके के पहले ग्रेजुएट हुए और तभी से उनका खानदान मेवात के लोगों को शिक्षित करने में लगा हुआ है और ये इंजीनियरिंग कॉलेज भी उसी कड़ी का हिस्सा है उन्होंने मीटिंग में मौजूद सभी लोगों से कॉलेज को आगे कैसे बढाया जाए उसके लिए भी सुझाव मांगे और कहा की मेरे घर और ऑफिस के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले हुए हैं। इस अवसर पर हाजी अजमत खान, डॉक्टर विनीत जैन हेड मैकेनिकल इंजीनियरिंग, गौरव अग्रवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर मोहद इक़बाल, असिस्टेंट प्रोफेसर आकिब जावेद डॉ मोहद उमर, डॉ शाहीन हेड इलेक्ट्रॉनिक्स, डॉ अफ़ज़ल फातिमा, डॉ कलीम हेड एप्लाइड साइंस मोहम्मद साहिद अकाउंटेंट आदि उपस्थित रहे।
Comments