नूंह 24 फरवरी : उपायुक्त अजय कुमार ने बुधवार को आकांक्षी जिला कार्यक्रम को लेकर जिला सचिवालय के वीडियों काफ्रैंस हॉल में महिला बाल विकास विभाग की सीडीपीओ के साथ आकांक्षी जिला को लेकर एक बैठक आ
ोजित हुई। उन्होंने बताया कि नीति आयोग द्वारा देशभर में 112 जिलों को आकांक्षी जिलों के रूप में चिन्हित किया गया है। नीति आयोग के दिशा निर्देशानुसार अपने जिले में विकास कार्यों में सुधार कर लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना और अपने जिला को प्रदेश भर में अव्वल लाना है। उपायुक्त ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिए कि जिले में महिलाओं का एचबी चैक करें और पूरक पोषाहार लेने वाली गर्भवती महिलाओं को जागरूक करें। सभी सीडीपीओ को सभी गांवों में जाकर गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार के बारे में जागरुक करें। उपायुक्त ने कहा कि आकांक्षी जिलों के अन्य पैरामीटर पर भी जिले की रैंकिग को बेहतर करने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कुपोषित बच्चों की देखभाल करनी है और एक महीने के अंदर कुपोषित महिलाओं व बच्चों को कुपोषण से मुक्त करना है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त डा. सुभिता ढाका, एसडीएम सलोनी शर्मा, मुख्यमंत्री के सुशासन सहयोगी राजू राम, सीएससी मैनेजर मौहम्मद आरिफ आदि मौजूद रहे।
Comments