161 लोगों ने कराई आंखों की जांच हथीन/माथुर : शहीद भगत सिंह समाज सेवा समिति द्वारा गांव घर्रोट के खेड़ा देवी मंदिर प्रांगण में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ हथीन के थाना प
रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह यादव द्वारा रिबन काट कर किया। इससे पहले मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण किया। इस नेत्र जांच शिविर के संयोजक समाजसेवी पलवल जिला परिषद वार्ड़ चार के भावी उम्मीदवार डा.दिनेश शर्मा घर्रोट थे, जिन्होंने अपने जन्म दिन पर ये पुण्य कार्य किया। मुख्य अतिथि जसवीर सिंह यादव ने कहा की उन्हें ऐसे पुण्य कार्य के शुभारंभ करने का मौका मिला, जिससे समाज के बुजुर्ग महिला पुरुषों ने नेत्र से संबंधित रोगों की जांच कराई। डाक्टर दिनेश शर्मा घर्रोट ने अपने जन्म दिन पर नेत्र जांच शिविर लगाया। इससे हमें यही सीख मिलती है की हमें अपने जन्मदिन पर समाज हित में कुछ अच्छे कार्य करने चाहिए। उन्होंने दिनेश शर्मा घर्रोट को दीर्घायु की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह के गांव में पहुंचने पर शहीद भगतसिंह समाज सेवा समिति द्वारा बुक्का देकर स्वागत किया गया। जांच शिविर में कुल 161 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराई इनमें से 41 लोगों को सफेद मोतिया बिंद का रोग पाया गया उनका एबल धर्मार्थ अस्पताल में निश्शुल्क आपरेशन किया जाएगा। नेत्र जांच शिविर में निश्शुल्क दवाईयां वितरित की गई। नेत्र जांच शिविर में ऐबल धर्मार्थ अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच कर उन्हें दवा दी। कार्यक्रम में सभी लोगों को प्रसाद वितरित किए गया।इस अवसर पर शहीद भगतसिंह समाज सेवा समिति के प्रधान प्रेम हिंदुस्तानी, अनिल एडवोकेट दुर्गापुर, दिलबाग पूर्व सरपंच घर्रोट, धर्मवीर, जगदीश नंबरदार,खजान, रामकुमार, ईश्वर नंबरदार, लक्खी, टिंकू, बालकृष्ण, नवाब, फतेह राम, संदीप, हुकम सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments