: अजमत खां सामुदायिक भवन में आयोजित महापंचायत को लेकर तैयारियों का लिया जायजा। पुष्पेंद्र शर्मा फिरोजपुर झिरका ।मेवात क्षेत्र में तेजी से फैल रही सामाजिक बुराईयों पर रोकथाम को लेकर आगामी 26
फरवरी को फिरोजपुर झिरका के अजमत खान सामुदायिक केंद्र में में एक महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इस पंचायत में मेवात के धर्मगुरुओं के अलावा राजनीतिक पार्टियों से जुड़े प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता भाग लेंगे। महापंचायत की तैयारियों को लेकर बृहस्पतिवार को पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद के नेतृत्व में होने वाली महापंचायत की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। महापंचायत को लेकर जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद और मौलाना अथर ने बताया कि मेवात क्षेत्र में सामाजिक कुरीतियों सभी बुराईयों के खिलाफ गंभीरता के साथ लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है । क्योंकि सामाजिक बुराईयों के बढऩे से ना केवल समाज में अस्थिरता फैल रही है बल्कि मेवात का नाम भी बदनाम हो रहा है। बदनामी के कलंक को धोने के लिए समाज के लोगों को एकजुट होकर सामाजिक बुराईयों पर प्रतिबंध लगाने के लिए आगामी 26 फरवरी को फिरोजपुर झिरका में एक महापंचायत आयोजित की जाएगी, जिसमें सामाजिक बुराईयों की रोकथाम को लेकर बड़े निर्णय लिए जाएंगे। इस महापंचायत में मेवात क्षेत्र सहित समीपवर्ती राजस्थान क्षेत्र के लोग भी भाग लेंगे। पूर्व मंत्री ने बताया कि महापंचायत को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस सफल आयोजन के लिए हमें स्थानीय प्रशासन और पुलिस का पूरा सहयोग मिल रहा है। इस मौके पर चौधरी हुसैना पहलवान घाटा, हफीज पाहट, रिसाल पहलवान, सावेद सरपंच, सिरदार मोहम्मद, मोहम्मद एजाज, जुहरा, रफीक ठेकेदार, एजाज अहमद सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Comments