नूह खंड के माहोन गांव में ग्रामीण व सरकारी विभागों के साथ समन्वयक बैठक का आयोजन किया गया

Khoji NCR
2022-02-25 11:02:22

खोजी एनसीआर / साहून खांन जिसकी अध्यक्षता सरपंच ने की यह प्रोग्राम सहगल फाउंडेशन के एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड परियोजना के तहत किया गया ।इस एलआईसी परियोजना के तहत 5 गांव में किए जाने वाले

कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई, सहगल फाउंडेशन की एलआईसी हाउसिंग परियोजना के परियोजना अधिकारी दीपक शर्मा ने परियोजना के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया ।तथा सहगल फाउंडेशन से आरिफ ने सहगल फाउंडेशन के कार्यों पर चर्चा की पब्लिक हेल्थ विभाग से जिला सलाहकार नरेंद्र भारद्वाज ने पानी बचाने व पानी की उपयोगिता पर गांव के लोगों को जागरूक किया ।अध्यापक व स्कूल प्रबंधक समिति के प्रधान ताहिर हुसैन ने बच्चों की अनिवार्य शिक्षा पर चर्चा की, डिपो होल्डर ने सरकार द्वारा दिए जाने वाले फ्री राशन की जानकारी ग्रामीणों को दी । सहगल फाउंडेशन से सहायक कार्यक्रम अधिकारी नासिर हुसैन ने एलआईसी परियोजना के तहत किए जाने वाले कार्यों में ग्राम समुदाय की भागीदारी विषय पर चर्चा की तथा ग्राम समुदाय से गांव के विकास कार्यों में योगदान करने व उनकी देखरेख करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से ईश्वर सिंह ,पब्लिक हेल्थ विभाग से जैकम , डिपो होल्डर, पंचायत से जमील, तथा सहगल फाउंडेशन के एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस परियोजना से जेई अंकुश, सुनीता, मनीष, व प्रियंका तथा गांव की ग्राम विकास समिति सदस्यों, महिला नेतृत्व स्कूल सदस्यों, स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य तथा ग्राम सभा के सदस्यों ने भाग लिया

Comments


Upcoming News