लाइब्रेरी में युवाओं को तैयारी करने के लिए उपलब्ध करवाई जाएंगी पर्याप्त किताबें-एसडीएम हथीन/माथुर : हथीन उपमंडल अधिकारी (ना.) लक्ष्मी नारायण ने वीरवार को गांव मानपुर में डा. भीमराव अंबेडकर ल
इब्रेरी का नारियल तोडक़र विधिवत शिलान्यास किया। एसडीएम ने बताया कि यह लाइब्रेरी डी प्लान के द्वारा लगभग 8 लाख की लागत से बनकर आगामी दो महीनों में तैयार हो जाएगी। उन्होने बताया कि इस लाइब्रेरी के बनने से युवाओं को काफी सुविधा मिलेगी। इससे गांव के युवा लाइब्रेरी में उपलब्ध किताबों से ज्ञान अर्जित कर पाएंगे। लाइब्रेरी में युवाओं को किसी टेस्ट की तैयारी करने के लिए पर्याप्त किताबें भी उपलब्ध की जाएंगी। इससे गांव के युवा अच्छी नौकरियों के लिए टेस्ट पास कर सकेंगे। इसी के साथ गांव के बुजुर्ग भी लाइब्रेरी में अखबार व ज्ञानवर्धक किताबें पढ़ पाएंगे। इस अवसर पर लाइब्रेरी के अध्यक्ष ओमप्रकाश रावत, उपाध्यक्ष घसीटाराम, कैशियर धर्मपाल, सदस्य बलजीत, सुरेंद्र के अलावा अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
Comments