कालका/पंचकूला। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक का पदभार संभालते ही निगम के उच्चाधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए डाॅ. साकेत कुमार ने कहा कि बिजली निगम की प्राथम
कता प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाना है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करने के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश को जगमग करने की दिशा में अपना संपूर्ण योगदान दें। समीक्षात्मक बैठक के दौरान प्रबंध निदेशक डाॅ. साकेत कुमार ने अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा उन्हें आवश्यक कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को डिजिटल माध्यमों का प्रयोग करने एवं उपभोक्ताओं की समस्याओं के अनुरूप योजनाओं, कार्यक्रमों और नीति-निर्माण का मंतव्य दिया। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं को सरल एवं स्थानीय भाषा में प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है जिससे प्रदेश के ग्रामीण उपभोक्ताओं को योजनाओं का लाभ मिल सके। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को निरंतर एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाने हेतु कटिबद्ध हैं। इस अवसर पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के निदेशक (परिचालन), निदेशक (परियोजना), निदेशक (वित्त), कंपनी सचिव के अलावा सभी मुख्य अभियंता एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments