चिराग गोयल, फिरोजपुर झिरका: जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर सरदार गुरुमुख सिंह मेमोरियल स्कूल नूँह में किया गया था जिसमें श्
ी दयानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फिरोजपुर झिरका की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा मनीषा शर्मा पुत्री शंकर शर्मा ने जिले में अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय तिवारी एवं ड्राइंग विषय के अध्यापक राजेश सिरोही का कहना है छात्रा मनीषा पिछले कई वर्षों में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से प्रतियोगिताओं में भाग लेती रही है एवं स्थान हासिल करती रही है अभी हाल ही में आयोजित बाल महोत्सव प्रतियोगिता में भी स्केचिंग प्रतियोगिता में दूसरा एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया था एवं राज्य स्तर पर पानीपत में भी प्रतियोगिता में भाग लिया था मनीषा कक्षा 11वीं की साइंस स्ट्रीम की छात्रा है एवं पेंटिंग और स्केचिंग में भी रुचि रखती है और पिछले कई वर्षों से अपनी कला का प्रदर्शन कर स्थान हासिल करते हुए स्कूल का नाम रोशन करती रही है। छात्रा मनीषा की इस उपलब्धि पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष मित्रसेन आर्य, प्रबंधक डॉ महेंद्र गर्ग, उपाध्यक्ष सर्वेश सिंहल, कोषाध्यक्ष खेमचंद आर्य, सचिव नरदेव आर्य एवं अन्य पदाधिकारियों एवं सभी अध्यापकों ने छात्रा को अपना, अपने परिवार का एवं विद्यालय का नाम रोशन करने पर बधाई दी है। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने बताया प्रतियोगिता का आयोजन नूँह जिले में बुधवार को रखा गया था इसमें लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला उपायुक्त अजय कुमार ने शिरकत की एवं सभी विजेता छात्र-छात्राओं को आगामी राष्ट्रीय स्तर के लिए बधाई दी है।
Comments