तावडू, : शहर के वार्ड नंबर 11 में स्थित प्रजापत चौपाल के सौंदर्यकरण को लेकर कराए गए विकास कार्य के बाद गुरूवार को नगरपालिका चेयरपर्सन मनीता गर्ग ने रिब्बन काट कर विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान व
र्ड पार्षद की जहां वार्डवासियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की वहीं चेयरपर्सन ने भी वार्ड में व शहर में कराए जा रहे विकास कार्य में पार्षद की सहभागिता पर प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि पालिका क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के प्रति विशेष ध्यान देना चाहिए। गीला व सूखा कूडा अलग-अलग रख कर अलग-अलग डस्टबिन में डालना चाहिए। वार्ड पार्षद ज्ञानी राम वर्मा ने भी वार्डवासियों को विभिन्न पहलूओं पर जारूक किया और वार्ड में लोगों को जागरूक करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि वार्डवासियों को सरकारी योजनाओं का फायदा उठाना चाहिए। किसी प्रकार की असुविधा होने पर वार्डवासी व शहरवासी उनसे कभी भी सहयोग ले सकते हैं। इस दौरान वार्डवासियों में वार्ड पार्षद द्वारा कराए गए कई कार्यों की प्रसंशा की। इस अवसर पर रतन लाल प्रजापत, सुंदर सिंह, सूरजभान, राम कुमार, सुरेश कुमार, महेन्द्र सिंह, राजेन्द्र कुमार, राजबाला, सहजो देवी, सरिता, मंजू आदि मौजूद थे।
Comments