12 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जाएगा अधिक से अधिक केसों का निपटान : सीजेएम

Khoji NCR
2022-02-24 10:08:11

हथीन/माथुर : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव पीयूष शर्मा ने कहा कि आगामी 12 मार्च को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक केसों के निपटाने का प्रयास

किया जाएगा। सीजेएम पीयूष शर्मा ने यह निर्देश आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संंबंध में गुरुवार को जिला न्यायिक परिसर में स्थित एडीआर सेंटर के कांफ्रेंस हॉल में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दिए। शर्मा ने बताया कि 12 मार्च को पलवल, होडल व हथीन में आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक संबंधी मामले, मनी रिकवरी केस, लेबर डिस्प्यूट, बिजली व पानी बिल के संबंधी मामले, आपराधिक, वैवाहिक तथा अन्य दावे संबंधी केसों का निपटान किया जाएगा। उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन से पूर्व बैंक से संबंधित केसों का विवरण प्रस्तुत करें। बिजली विभाग के अधिकारी एंट्री करवाना सुनिश्चित करें। नगर परिषद, श्रम विभाग चालान का विवरण उपलब्ध करवाएं। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा केस चिन्हित कर उनका विवरण उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बैठक में नगर परिषद पलवल के सचिव नवीन पांडे, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विवेक कुमार, जिला बार एसोसिएशन के सचिव तेज सिंह तेवतिया, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की एस.डी.ओ. प्रीति शर्मा, बिजली विभाग के धर्मेंद्र तथा श्रम विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments


Upcoming News