हथीन/माथुर इनरव्हील क्लब तेजस्वनी की ओर से जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल मरीजों दोपहर का भोजन वितरित किया गया। क्लब की प्रधान कुसुम गौर ने बताया कि क्लब हमेशा सामाजिक कार्यो में बढ़ चढक़र हि
्सा लेता है। इसी कड़ी में सर्दियों में कंबल वितरण हो या फिर कोराना काल में कोरोना कीट का वितरण हो। क्लब की ओर से स्कूली बच्चों को वर्दी, किताबें, बरसात के मौसम में छाता हो या फिर राशन वितरण हो, हमेशा कल्ब की इन कार्यो में बढ़-चढक़र हिस्सा लेता है। भोजन वितरण का कार्यक्रम क्लब की ओर से भारत विकास परिषद की ओर से चलाई जा रही रसोई की मद्द से किया गया। इस अवसर पर क्लब की महिला सदस्य रुचि सिंगला व भारत विकास परिषद के अनिल मोहन मंगला ने भी इस कार्य में सहयोग किया। कुसुम गौर ने कहा कि क्लब की ओर से बुजुर्ग बेसहारा महिलाएं हो या फिर बेटियां जो पढ़ नहीं पाती हो, उनके लिए हर संभव मद्द क्लब की ओर से की जाती है। क्लब की ओर से जिला नागरिक अस्पताल के वार्डो में दाखिल मरीजों को बना हुआ भोजन वितरित किया। जिसमें दाल, चावल, आलू की सब्जी, रोटी व अचार सामिल था। जिसके लिए एसएमओ डॉ. अजय माम ने क्लब का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनका क्लब महिलाओं के लिए समय-समय पर योगदान करता रहता है, जिसमें सिलाई सेंटर चलाना, महिलाओं से संबंधित वस्तुओं का वितरण हो या गरीब बच्चों के लिए सामान का वितरण हो। क्लब की ओर से कई कन्याओं की पढ़ाई का खर्चा भी दिया जा रहा है।
Comments