तावडू में उपभोक्ता दिवस मनाया कर लोगों को किया गया जागरूक।

Khoji NCR
2020-12-24 11:45:14

तावडू, : खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में विश्व उपभोक्ता दिवस मनाया गया। जहां खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरिक्षक चांद सिंह द्वारा उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक जा

कारी दी गई। उन्होंने उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए कहा कि सभी को अपने सामान की खरीददारी करते समय गुणवत्ता के बारे में जानने का पूरा अधिकार है। यदि कोई भी दुकानदार या कंपनी मालिक जानकारी देने से मना करता है, या आना-कानी करता है तो उपभोक्ता उसके विरूद्ध नजदीकी कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकता है। शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जो आपका कानूनी अधिकार है। बाजार से सामान खरीदते समय उसका खुदरा मूल्य व एक्सपायरी तिथि पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग इसकी तरफ ध्यान ही नहीं देते जो गलत है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के ज्यादा मामले सामने आते हैं जहां के अधिकतर उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति लापरवाह होते हैं। उन्होंने कहा कि आभूषण खरीदते समय उन पर हॉलमार्क की मुहर देख कर ही लें। मिठाई खरीदते समय ध्यान रहे कि मिठाई के साथ गत्ते का डिब्बा नहीं तुलवाएं। सभी उपभोक्ता अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम का पूरा लाभ लें। इस अवसर पर खंड पंचायत विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह, ब्लॉक समिती चेयरमैन नरेश यादव, निरिक्षक चांद सिंह, प्रीतम सिंह के अलावा सभी डिपो होल्डर उपस्थित रहे।

Comments


Upcoming News